Posted on 18 Jul, 2018 2:51 pm

मुरैना जिले में जौरा विकासखण्ड के ग्राम नहरावली के मोहनदास की आश्चर्यमिश्रित खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा, जब जन-सुनवाई में आवेदन के तुरंत बाद कलेक्टर ने उनके हाथ में कान की मशीन रख दी। मोहनदास कहते हैं- 'सुना था सरकारी कामों में बहुत देर लगती है। पर मेरे साथ तो ऐसा नहीं हुआ। यह सरकार गरीबों की मददगार है, मैंने आज खुद देख लिया।''

मोहनदास कहते हैं कि ''मेरे पास इतने पैसे नहीं थे कि मैं कान की मशीन खरीद पाता। ग्राम पंचायत सचिव ने बताया कि हर मंगलवार को कलेक्टर 11 से एक बजे तक जन-सुनवाई में लोगों की समस्याएँ सुनते हैं। मैं भी विश्वास और अविश्वासों में डूबता-उभ्ररता चला आया। पर इतनी जल्दी सब कुछ हो जायेगा, ऐसा तो मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।''


सक्सेस स्टोरी (मुरैना)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent