Posted on 01 Jun, 2018 5:53 pm

 

देवास जिले के ग्राम हीरापुर झामसिंह टप्पर के शेरसिंह बेरला, फलराम रेनसिंह, रेमसिंह, भेरूसिंह, गुलाबसिंह, घासीराम और वीरसिंह जैसे अनेक ग्रामवासी आज अपने घरों में बिजली के आने से बेहद खुश है। इनके घरों में साधारण विद्युतीकरण नहीं बल्कि पूर्ण रूप से सौर ऊर्जा के माध्यम से विद्युत व्यवस्था की गई है।

यह सब सम्भव हुआ है शासन के सौभाग्य योजना के तहत। देवास जिले में कुछ मजरे ऐसे थे जो दूरस्थ जंगली क्षेत्र में होने के कारण विद्युत लाइन नहीं डाली जा सकती थी। इन मजरों को शत-प्रतिशत सोलर पावर पैक लगाकर रोशन किया गया। सोलर पावर पैक के माध्यम से हर उपभोक्ता को एक एलईडी बल्ब, एक पंखा तथा एक मोबाईल चार्जिंग पाइंट की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई है। प्रत्येक घर में 12 वोल्ट 10s-12 एम्पियर का सोलर पो.सी.वी चार्जर तथा 26 एच/12 वोल्ट की बैटरी लगाई गई है। यह सोलर पावर पैक बीपीएल उपभोक्ताओं को नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया है।

 सक्सेस स्टोरी (देवास)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent