Posted on 16 Jan, 2018 1:11 pm

सोहागपुर जिला होशंगाबाद के धर्मदास बेलवंशी ने अपने क्षेत्र में सफल व्यवसायी की पहचान बनायी है। सोहागपुर में रंगीन फोटोकापी की एक मात्र दुकान इन्ही की है। इस दुकान से धर्मदास 20 से 25 हजार रूपये प्रति माह आय प्राप्त कर रहे हैं।

धर्मदास ने मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना से मिली 6 लाख 35 हजार रुपये की पूँजी की बदौलत यह व्यवसाय स्थापित किया है। इस पूँजी में उन्हें सरकार की ओर से एक लाख 95 हजार रुपये का अनुदान भी मिला है।

धर्मदास ने शुरूआत में रंगीन प्रिंटिंग फोटोकापी मशीन की एक यूनिट लगाई। इससे उन्हें सभी खर्चों को काटकर हर माह तकरीबन 20 से 25 हजार रुपये की आय होने लगी। काम बढ़ने पर उन्होंने एक और फोटो कापी प्रिटिंग मशीन की दुकान खोल ली है। आज वह दो दुकानों के मालिक है।

सक्सेज स्टोरी (होशंगाबाद)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent