Posted on 08 Jun, 2018 4:29 pm

 

सौभाग्य योजना ने पन्ना जिले के ग्राम तिदुनहाई की काजल के घर को बिजली से रौशन कर दिया है। अंधेरे को अपनी तकदीर मान चुकी काजल आज बेहद खुश है। अब वह रात में भी मन लगाकर पढ़ाई करती है।

देवेन्द्र नगर तहसील की काजल के घर में पहले सभी लोगों को सारे काम दिन की रोशनी में ही करने पड़ते थे। रात में घासलेट की लालटेन जलाकर जैसे-तैसे समय काटते थे। पढ़ाई तो दूर, अंधेरा होने पर घर के दूसरे काम करना भी मुशिकल हो जाता था।

अब सौभाग्य योजना से काजल के घर में बिजली कनेक्शन हो गया है। पूरा घर खुशियों से भर गया है। घर की महिलाओं को अब पूरा दिन काम नहीं करना पड़ता है। अपनी सुविधा अनुसार घर की महिलायें दिन और रात में अपने काम का बंटवारा कर आराम का जीवन बिता रही हैं।

सक्सेस स्टोरी (स्टोरी)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent