Posted on 21 Jul, 2018 6:35 pm

 

दमोह जिले की तहसील जबेरा की ग्राम पंचायत करनपुरा में करनपुरा-हारट के बीच स्लेब-कर्ल्वट-कम स्टाप डेम बन जाने से ग्रामीणों का जीवन सुरक्षित हो गया है। अब ग्रामीण और स्कूल जाने वाले बच्चे बहुत खुश हैं। जिला खनिज प्रतिष्ठान योजना एवं मनरेगा के माध्यम से स्टॉप डेम निर्माण संभंव हुआ है। पहले ग्रामीणों को नाले से लकड़ी के सहारे आना-जाना पड़ता था, जिस कारण हमेशा जान-माल का खतरा बना रहता था।

ग्राम के शिवम सिंह का कहना है ग्राम हारट से करनपुरा तक नाले पर रपटा कम स्टॉप डेम के बनने से पूरे गाँव को सहूलियत हो गई है। गाँव के बच्चे बरसात के मौसम में भी आसानी से स्कूल आ-जा रहे हैं। गाँव की सारी परेशानियाँ दूर हो गई हैं।

 

 

 

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़

Recent