Posted on 23 May, 2016 11:20 am

स्वच्छ सिंहस्थ में सफाईकर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण

सफाईकर्मी मंदिर के नींव के पत्थर की तरह
मुख्यमंत्री श्री चौहान उज्जैन में चामुण्डा झोन में सफाईकर्मियों के बीच पहुँचे 

भोपाल : सोमवार, मई 23, 2016, 19:04 IST
 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सम्पूर्ण सिंहस्थ मेला क्षेत्र को स्वच्छ रखने में सफाईकर्मियों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सभी ने जी-जान लगाकर पूरी मेहनत से काम किया, मानो घर में बेटी की शादी हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह बात उज्जैन में सफाईकर्मियों के सहभोज कार्यक्रम में कही।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सफाईकर्मी मंदिर के नींव के पत्थर की तरह हैं। सभी को मंदिर का कलश दिखता है, लेकिन नींव का पत्थर नहीं। सत्यता यह है कि बिना नींव के न मंदिर टिकते हैं, न इमारतें, सब ढह जाते हैं। यही कारण है कि, आप जैसे नींव के पत्थरों की मेहनत और परिश्रम के बदौलत ही हमारी व्यवस्था सिंहस्थ अवधि में अच्छी रही है। यह मैं नहीं कहता दुनिया कह रही है।

सहभोज में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सफाईकर्मियों पर पुष्प बरसा कर उनका आत्मीय अभिनंदन किया। साथ ही सिंहस्थ में उनके बहुमूल्य योगदान के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने सहभोज में स्वयं सभी को भोजन भी परोसा।

इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह और महापौर श्रीमती मीना जोनवाल भी उपस्थित थीं।

पुष्पेंद्र वास्कले

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent