Posted on 24 Jul, 2016 6:06 pm

भोपाल : रविवार, जुलाई 24, 2016, 17:56 IST
 

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने भोपाल में इंडियन डेन्टल एसोसिएशन भोपाल ब्राँच द्वारा आयोजित प्रोस्थो-मंथन सम्मेलन का शुभारंभ किया। सम्मेलन का उद्देश्य मध्यप्रदेश के चिकित्सकों को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में हुई विश्व-स्तरीय तकनीकों से अवगत करवाना है।

श्री रूस्तम सिंह ने कहा कि सम्मेलन निश्वित रूप से मध्यप्रदेश के दंत चिकित्सकों के लिये चिकित्सा ज्ञान के नये आयाम खोलेगा। श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के शासकीय अस्पताल में दंत चिकित्सकों के रिक्त पदों पर जल्द ही नियुक्ति की जायेगी। श्री सिंह ने अतिथि वक्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मंथन में प्रदेश के 250 से अधिक दंत चिकित्सकों को चेन्नई और मुम्बई से आये विश्व-स्तरीय दंत चिकित्सक डॉ. राजीव वर्मा, डॉ. रंगराजन, डॉ. बुर्जिन खान, डॉ. सागर अभिचंदानी और डॉ. सुजीत बोपाडीकर ने कृत्रिम दंत चिकित्सा की आधुनिक तकनीकों से अवगत कराया।

कार्यक्रम में इंडियन डेन्टल एसोसिएशन भोपाल के अध्यक्ष डॉ. निशांत चौरसिया, सचिव डॉ. आलोक दीवान, डॉ. सौरभ दांतरे और मुख्य संयोजक डॉ. सुरेन्द्र अग्रवाल भी उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent