Posted on 12 Jun, 2018 3:37 pm

 

भारत निर्वाचन आयोग एवं प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के तत्वावधान में आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी में 107 निर्वाचन अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों का 4 दिवसीय प्रशिक्षण आज से प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एस.एस. बंसल ने किया।

श्री एस.एस. बंसल ने निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिये इस प्रशिक्षण में सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण दिया जायेगा। सभी निर्वाचन अधिकारी प्रशिक्षण को गंभीरता से लें।

प्रशिक्षण में आठ NLMT सम्मिलित होंगे। आज हुए सत्र में श्री चेतन गांधी (गुजरात) और सुश्री रूही खान ने निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। सम्मिलित प्रतिभागियों को प्रशिक्षण सामग्री प्रदाय की गई। प्रशिक्षणार्थियों को आर.ओ. हेड बुक, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वी.वी.पैट., मैनुअल मॉडल कोड ऑफ कन्डक्ट, कंपेडियम ऑन पेड न्यूज, अति संवेदनशील मानचित्र मैनुअल, दिव्यांग व्यक्तियों को सुविधाएँ प्रदाय करने संबंधी अनुदेश, निर्वाचन व्यय एवं मतदान केन्द्र मैन्युयल प्रशिक्षणार्थियों को प्रदाय किये गये।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent