Posted on 11 Jul, 2018 3:21 pm

मराठी साहित्य अकादमी द्वारा 14 जुलाई को देवशय नी एकादशी के अवसर पर श्यामला हिल्स स्थित मानस भवन में शाम 6:30 बजे से भक्ति संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है। अकादमी के निदेशक श्री अश्विन खरे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मराठी सामाजिक जीवन पर भागवत धर्म के संस्कार गढ़ने तथा भक्ति आंदोलन की नीव रखने में संत ज्ञानेश्वर, संत तुकाराम, संत एकनाथ, संत नामदेव आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसी परंपरा के अंतर्गत अकादमी द्वारा गत वर्ष से 'बोलवा बिठ्ठल' भक्ति संगीत संध्या का आयोजन प्रारम्भ किया गया है।

यह आयोजन मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के अंतर्गत मराठी साहित्य अकादमी भोपाल और मुंबई की संस्था पंचम निषाद िक्रएटिव्ज के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। इस मौके पर देश के शीर्षस्थ गायक जयतीर्थ मेवुंडी और कर्नाटक शैली की सुप्रसिद्ध गायिकाएं रजनी एवं गायत्री मराठी अभंग, भजन और भक्ति संगीत की प्रस्तुतियां देंगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश