Posted on 10 Jul, 2018 4:15 pm

होशंगाबाद जिले के सेमरीहरचंद निवासी विनोद साहू के 2 वर्षीय मासूम बेटे नमन को मुख्यमंत्री बाल हदय उपचार योजना से नया जीवन मिला है। बच्चे के इलाज के लिये एक लाख रूपये खर्च कर पाना, मामूली परचूनी की दुकान चलाने वाले पिता के बस की बात नहीं थी।

नमन अपने परिवार में 4 बहनों के बीच अकेला भाई है। जन्म के समय से काफी कमजोर था। ह्रदय रोग की परेशानी के कारण खेलकूद भी नहीं पाता था।

विनोद साहू के पास बेटे नमन के ऑपरेशन के लिए पर्याप्त पैसा नहीं था। ऐसे में विनोद ने जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों से नमन का उपचार करवाने की ठानी। चिकित्सकों ने भी भरपूर मदद की।

मुख्यमंत्री बाल हदय उपचार योजना में नमन के हदय के ऑपरेशन के लिए 90 हजार रूपये की राशि स्वीकृत करवाई गई। स्वीकृत राशि से नमन के हदय का होशंगाबाद के प्लेटीनियम अस्पताल में सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। आज नमन बिल्कुल स्वस्थ है। खेलने लगा है, पूरे घर में उसकी आवाज भी सुनाई देती है।

सक्सेस स्टोरी (होशंगाबाद)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश