Posted on 06 Nov, 2018 7:30 pm

 

विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से प्रदेश के जिलों में नामांकन-पत्र जमा हो रहे हैं। शुक्रवार 2 नवम्बर से आज शाम 6 बजे तक प्राप्त जानकारी अनुसार प्रदेश में 593 नामांकन-पत्र जमा हुए हैं। रीवा जिले में सबसे अधिक 44 नामांकन पत्र जमा हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्योपुर जिले में 5, मुरैना 20, भिण्ड 12, ग्वालियर 16, दतिया 5, शिवपुरी 17, गुना 14, अशोक नगर 12, सागर 14, टीकमगढ़ 9, छतरपुर 14, दमोह 15, पन्ना 2, सतना 37, रीवा 44, सीधी 15, सिंगरौली 7, शहडोल 8, अनूपपुर 14, उमरिया 3, कटनी 4, जबलपुर 12, डिंडोरी 8, मंडला 1, बालाघाट 25, सिवनी 13, नरसिंहपुर 2, छिंदवाड़ा 18, बैतूल 13, हरदा 5, होशंगाबाद 12, रायसेन 13, विदिशा 14, भोपाल 20, सीहोर 10, राजगढ़ 13, शाजापुर 2, देवास 18, खंडवा 3, खरगोन 13, बड़वानी 5, अलीराजपुर 2, झाबुआ 5, धार 17, इन्दौर 15, उज्जैन 13, रतलाम 17, मंदसौर 3, नीमच 8 और आगर-मालवा जिले में 6 नामांकन पत्र प्राप्त हए।

दिनांक 7 नवम्बर बुधवार को दीपावली का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र जमा नहीं होंगे। दिनांक 8 और 9 नवम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा होंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent