Posted on 16 May, 2018 11:37 pm

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में पूरे देश में पुन: इंदौर को सबसे स्वच्छ शहर चुने जाने और प्रदेश की राजधानी भोपाल को दूसरा स्थान प्राप्त होने पर बधाई दी है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह गौरव हासिल करने के लिये मैं दोनों शहरों के नागरिकों, कार्यकर्ताओं, जन-प्रतिनिधियों, महापौर और प्रशासनिक अधिकारियों को बधाई देता हूँ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इंदौर अदभुत शहर है। जहाँ साथ काम करने की, सही दिशा में काम करने की और समाज के साथ काम करने की अदभुत क्षमता है। इसके लिये सारे नागरिकों को बधाई देता हूँ। उन्होंने कहा कि भोपाल शहर भी पीछे नहीं रहा है। यह शहर पूरे देश में नम्बर दो स्थान पर बरकरार है। यह भी अपने आप में गौरव का विषय है। यहाँ के भी नागरिकों, कार्यकर्ताओं, जन-प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठन, महापौर और प्रशासनिक अधिकारियों को हृदय से धन्यवाद और बहुत - बहुत बधाई।

श्री चौहान ने कहा कि यह प्रयास लगातार जारी रहेगा। इससे स्वच्छता में मध्यप्रदेश पूरे देश में नम्बर एक स्थान पर बना रहे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश