Posted on 27 May, 2020 7:04 pm

कोरोना के एहतियात के साथ प्रदेश में तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य जारी है। संग्रहण वर्ष 2020 की अनुमानित मात्रा 16.19 लाख मानक बोरा के विरुद्ध अब तक 13 लाख 25 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहीत किया जा चुका है, जो अनुमानित मात्रा का 81.36 प्रतिशत है। पारिश्रमिक भुगतान का कार्य शुरू कर दिया गया है। अब तक संग्राहकों को लगभग 40 करोड़ का नगद भुगतान किया जा चुका है। शेष राशि के भुगतान की कार्यवाही जारी है।

प्रबंध संचालक, राज्य लघु वनोपज संघ श्री अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि अनुमानित मात्रा 16.29 लाख मानक बोरा का संग्रहण करने पर संग्राहकों को लगभग 407 करोड़ 25 लाख पारिश्रमिक के रूप में मिलेंगे। शासन द्वारा संग्राहकों को 2500 रुपये प्रति मानक बोरे की दर से पारिश्रमिक का भुगतान किया जाता है। लगभग 25 लाख संग्राहकों को इसका लाभ मिलेगा। राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा संग्राहकों को उनके संग्रहण पारिश्रमिक का भुगतान साप्ताहिक रूप से किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों को उनके द्वारा संग्रहित मात्रा के अनुपात से प्रोत्साहन पारिश्रमिक के रूप में भुगतान की शुरूआत 23 मई, 2020 को वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई है। तेंदूपत्ता संग्राहकों को जिला यूनियनों के माध्यम से 183 करोड़ 94 लाख के प्रोत्साहन पारिश्रमिक का भुगतान किया जा रहा है। प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के तेंदूपत्ता संग्राहकों के बैंक खातों में राशि भेजी जा रही है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent