Posted on 27 Apr, 2019 6:57 pm

लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत प्रदेश में पहले, दूसरे और तीसरे चरण में शामिल 21 संसदीय क्षेत्रों में नाम वापसी के बाद 356 विधिमान्य अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इनमें से प्रथम चरण में 6 संसदीय क्षेत्रों में 108, दूसरे चरण में 7 संसदीय क्षेत्रों में 110 और तीसरे चरण में 8 संसदीय क्षेत्रों में 138 विधिमान्य अभ्यर्थी हैं।

पहले चरण में शामिल संसदीय क्षेत्र सीधी में 26, शहडोल (अजजा) 13, जबलपुर 22, मण्डला (अजजा) 10, बालाघाट 23 और छिन्दवाड़ा में 14 विधिमान्य अभ्यर्थी हैं। इन संसदीय क्षेत्रों में 29 अप्रैल को मतदान होगा।

लोकसभा निर्वाचन-2019 के दूसरे चरण में शामिल संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ (अजा) में 14, दमोह में 15, खजुराहो 17, सतना 21, रीवा 23, होशंगाबाद 11 और बैतूल (अजजा) में 9 विधिमान्य अभ्यर्थी हैं। इन संसदीय क्षेत्रों में 6 मई को मतदान होगा।

तीसरे चरण में शामिल संसदीय क्षेत्र मुरैना में 25, भिण्ड (अजा) में 18, ग्वालियर 18, गुना 13, सागर 10, विदिशा 13, भोपाल 30 और राजगढ़ में 11 विधिमान्य अभ्यर्थी हैं। इन संसदीय क्षेत्रों में 12 मई को मतदान होगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश