Posted on 26 May, 2020 5:31 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार प्रवासी श्रमिकों को उनके घरों तक पहुँचाने के लिए प्रशासन द्वारा तत्परता से कार्यवाही की जा रही है। अभी तक लगभग 5 लाख 50 हजार श्रमिकों को उनके घरों तक पहुँचाया जा चुका है।

इसी कड़ी में शिवपुरी जिले की राजस्थान से लगने वाली सीमा कोटा नाका पर प्रतिदिन कई प्रवासी श्रमिक आते हैं। अब तक लगभग 2 हजार 500 श्रमिक इस सीमा से प्रवेश किये हैं। इन सभी को भोजन-पानी और स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उनके घरों के लिए रवाना किया गया है। मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश करने वाले श्रमिकों के ठहरने के लिए बड़े हाल में व्यवस्था की गयी है। श्रमिकों को ताजा खाना उपलब्ध करवाने के लिए कोटा नाका पर ही किचन की व्यवस्था की गयी है।

श्रमिकों को लेकर 62 बसें गयी 34 जिले

कोटा नाका से अभी तक 34 जिलों के लिये 62 बसें श्रमिकों लेकर रवाना हो चुकी हैं। इन जिलों में अनूपपुर, अशोकनगर, आगर मालवा, उमरिया, कटनी, ग्वालियर, गुना, छतरपुर, जबलपुर, टीकमगढ़, डिण्डोरी, दतिया, दमोह, नीमच, पन्ना, भिण्ड, मंडला, मुरैना, रायसेन, रीवा, विदिशा, शहडोल, सिवनी, श्योपुर, सतना, सागर, सिंगरौली, सीधी, झाबुआ, राजगढ़, भोपाल, छिन्दवाड़ा, सीहोर, बैतूल जिला शामिल हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent