Posted on 17 Oct, 2019 3:41 pm

दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना में अक्टूबर माह के लिये जिला कलेक्टर्स की माँग के आधार पर कुल 2858 क्विंटल खाद्यान्न आवंटित किया गया है। इसमें गेहूँ 1791 क्विंटल और चावल 1067 क्विंटल शामिल है। योजना के हितग्राहियों को खाद्यान्न एक रुपये प्रति किलो की दर से प्रदाय किया जायेगा। खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्त संरक्षण विभाग ने निर्देश जारी किये हैं कि गेहूँ और चावल की गुणवत्ता की जाँच के बाद ही केवल एफएक्यू गुणवत्ता का खाद्यान्न हितग्राहियों को प्रदाय किया जाये।

साभारजनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश