Posted on 21 Mar, 2021 5:10 pm

400 केवी के 3 सब-स्टेशन निर्धारित लक्ष्य से पूर्व किए गए चार्ज

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा मॉनीटर किए जा रहे ड्रीम प्रोजेक्ट इनर्जी कॉरिडोर के अंतर्गत मालवा क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य से पहले 400 केवी के 3 सब-स्टेशन चार्ज कर दिए गए। इन सब-स्टेशनों का निर्माण   मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने किया है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस कार्य में लगे सभी इंजीनियरों और अधिकारियों को बधाई दी है।      

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने गत दिवस मंदसौर में 400 केवी का सब-स्टेशन ऊर्जीकृत कर दिया। ग्रीन इनर्जी कॉरिडोर के अंतर्गत उज्जैन और बदनावर के बाद मंदसौर में यह तीसरा सब-स्टेशन है। मंदसौर  मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन का प्रदेश में 14वाँ 400 केवी सब-स्टेशन है। 

मंदसौर में 400 केवी सब-स्टेशन चार्ज होने से नीमच, दालौद, निपनिया, गुजरखेड़ी क्षेत्र को लाभ होगा। इन क्षेत्रों में 220 केवी सब-स्टेशन हैं और 400 केवी सब-स्टेशन मंदसौर से दो-दो सर्किट लाइन से इन्हें जोड़ा जा रहा है। मंदसौर में 400/220/33 केवी क्षमता के एक 314 एमवीए के ट्रांसफार्मर के साथ 125 एमवीएआर का रिएक्टर भी ऊर्जीकृत किया गया है।   

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश