Posted on 26 Nov, 2018 2:16 pm

 

केरल के त्रिवेन्द्रम और राजस्थान के जयपुर में 16 नवम्बर से 3 दिसम्बर, 2018 तक खेली जा रही 62वीं राष्ट्रीय रायफल पिस्टल एवं शॉटगन शूटिंग चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। शूटिंग अकादमी के रायफल खिलाड़ियों ने अभी तक 12 पदक अर्जित किए हैं जिनमें छह स्वर्ण, 04 रजत और 02 कांस्य पदक शामिल हैं। इसी तरह, शॉटगन खिलाड़ियों ने 04 रजत एवं 02 कांस्य तथा पिस्टल खिलाड़ी चिंकी यादव ने 01 कांस्य पदक मध्यप्रदेश को दिलाया है।

केरल के तिरूवन्तपुरम में खेली जा रही राष्ट्रीय रायफल/पिस्टल शूटिंग चैम्पियनशिप में अकादमी के खिलाड़ी एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने व्यक्तिगत स्पर्धा में अभी तक 02 स्वर्ण, 01 रजत तथा टीम स्पर्धा में 03 स्वर्ण और 01 रजत पदक अर्जित किया है। अकादमी के खिलाड़ी रमन शेखर दुबे ने (दिव्यांग श्रेणी) 50 मीटर जूनियर प्रोन तथा 10 मीटर एयर रायफल जूनियर स्पर्धा में एक-एक रजत पदक अर्जित किया। इसी तरह बालक वर्ग की 50 मीटर प्रोन पोजिशन जूनियर तथा 10 मीटर एयर रायफल जूनियर टीम स्पर्धा में अकादमी के खिलाड़ियों ने एक-एक स्वर्ण पदक अर्जित किया। एश्वर्य प्रताप सिंह, अमित कुमांयु एवं हर्षित बिंजवा 50 मीटर तथा एश्वर्य प्रताप सिंह, हर्षित बिंजवा एवं अविनाश यादव 10 मीटर टीम में शामिल थे। चैम्पियनशिप में अकादमी की पिस्टल खिलाड़ी चिंकी यादव ने सीनियर वूमेन 25 मीटर स्पोटर्स पिस्टल इवेंट में एक कांस्य पदक मध्यप्रदेश को दिलाया।

जयपुर में खेली जा रही शॉटगन शूटिंग चैम्पियनशिप में अकादमी के खिलाड़ियों ने चार रजत और दो कांस्य सहित छह पदक मध्यप्रदेश को दिलाये हैं। चैम्पियनशिप की बालिका वर्ग टीम स्पर्धा में अकादमी की खिलाड़ी मनीषा कीर, महिमा एवं शैफाली ने रजत पदक जीता। इसी तरह सीनियर वूमेन टीम स्पर्धा में भी अकादमी की खिलाड़ी मनीषा कीर और अनम बासित ने रजत पदक जीता। इसके पूर्व अकादमी के खिलाड़ियों ने दो रजत और दो कांस्य पदक अर्जित कर चुके हैं।

शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा 62वीं सीनियर राष्ट्रीय रायफल पिस्टल एवं शॉटगन शूटिंग चैम्पियनशिप में किए जा रहे शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एस.एल. थाउसेन ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent