Posted on 08 Jan, 2019 6:30 pm

 

विधि एवं विधायी कार्य, जनसम्पर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा 9 जनवरी को 64वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कार वितरण करेंगे। यह आयोजन स्कूल गेम फेण्डरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में लोक शिक्षण संचालनालय और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। समापन समारोह दोपहर एक बजे टी.टी. नगर स्टेडियम में होगा।

प्रतियोगिताओं में 28 राज्यों के 778 खिलाड़ियों ने भाग लिया। समारोह में भोपाल के तीन विद्यालयों द्वारा आकर्षक मार्च-पास्ट और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगा-रंग प्रस्तुतियाँ भी दी जायेंगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent