Posted on 29 Apr, 2019 3:16 pm

वयोवृद्ध मतदाता 90 वर्षीय सखी बाई ने भी जबलपुर के शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय के मैकेनिकल भवन में बनाये गये मतदान केन्द्र क्रमांक-44 में लोकतंत्र के महायज्ञ में भागीदारी करते हुए अपना वोट डाला। वृद्धावस्था के चलते सखी बाई को थोड़ी देर तक खड़े रहने में भी परेशानी होती थीं किन्तु सरकार बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित कराने के लिये मतदान करने के लिये संकल्पित थीं। उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति के सामने उनकी बड़ी उम्र बाधा नहीं बन सकी।

सखी बाई ने सुना था कि इस चुनाव में मतदाताओं की सुविधा के लिये मतदान केन्द्रों में बेहतर इंतजाम किये गये हैं। जब वे मतदान केन्द्र में पहुँचीं, तो वहाँ निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात कर्मियों और दिव्यांग मित्र ने मतदान प्रक्रिया में उनकी पूरी मदद की। अपने पोते हर्ष वर्मा के साथ वोट डालने आईं यह वयोवृद्ध महिला मतदान के दौरान जरूरी मदद को लेकर काफी खुश नजर आईं।

वृद्धा सखी बाई ने पिंक मतदान केन्द्र में कार्यरत महिलाओं को देख प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग ने महिलाओं की सहूलियत के लिये बेहतरीन इंतजाम किये हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश