Posted on 20 Jan, 2019 11:25 am

 

स्वतंत्रा संग्राम सेनानी स्व. अमर सिंह राठौर (दद्दा जी) की स्मृति में पृथ्वीपुर में आयोजित वॉलीवाल टूर्नामेंट का आज भव्य समापन हुआ। 38वीं अखिल भारतीय वालीवॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह, नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह बघेल और वाणिज्य कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर के साथ विधायक श्री नीरज विनोद दीक्षित, श्री संजय शर्मा, श्री प्रदुम्न लोधी, श्री कुणाल चौधरी तथा श्री राहुल लोधी शामिल हुए।

समारोह में स्वागत भाषण के दौरान वाणिज्य कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र एवं निवाड़ी जिले के विकास कार्यों की जानकारी भी दी। नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने पृथ्वीपुर में इंडोर स्टेडियम स्वीकृत करने और आगामी 39वीं वॉलीवाल प्रतियोगिता नये इंडोर स्टेडियम में आयोजित करने की बात कही। खेल एवं युवा कल्याण एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटवारी ने कहा कि मोहनगढ़ महाविद्यालय में शीघ्र ही स्टाफ की कमी को दूर किया जायेगा। नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन विभाग मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल (हनी) ने कहा कि हमारे वाणिज्य कर मंत्री ने जो भी पर्यटन क्षेत्रों के विकास का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है वह प्रस्तावित रूपरेखा सहित स्वीकृत कर शीघ्र ही अमल में लाया जायेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent