Posted on 16 Jan, 2019 11:00 pm

 

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के निर्देश पर आशा सहयोगियों की प्रोत्साहन राशि में वृद्धि की गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने आशा सहयोगियों को मार्गदर्शन के लिये दी जाने वाली कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि को 250 रुपये प्रति विजिट से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति विजिट कर दिया है।  आशा सहयोगी को एक माह में अधिकतम 25 विजिट की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा राशि में वृद्धि के आदेश जारी कर दिये गये हैं। बढ़ी हुई राशि का भुगतान नवम्बर-2018 में देय अक्टूबर-2018 से करने के आदेश दिये गये हैं। इस निर्णय से प्रदेश की 4200 आशा सहयोगी लाभान्वित होंगी। आशा सहयोगी आशा कार्यकर्ताओं को कार्य करने में मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करती हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​