Posted on 29 Feb, 2020 6:40 pm

भारतीय थल सेना द्वारा छत्तीसगढ़ के युवाआंे के लिए 16 अप्रैल को भर्ती रैली का आयोजन जिला मुख्यालय कबीरधाम के आउटडोर स्टेडियम में किया जा रहा है। इस भर्ती रैली में सैनिक सामान्य ड्यूटी (जीडी), सैनिक सामान्य ड्यूटी (अनुसूचित जनजाति), सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहायक/सैनिक नर्सिंग सहायक (वेटनरी), सैनिक लिपिक (क्लर्क)/ स्टोर कीपर एवं सैनिक ट्रेडमैन के पदों पर भर्ती की जानी है।

    आवेदक डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाॅट ज्वाइनइंडियनआर्मी डाॅट एनआईसी डाॅट इन ¼www.joinindianarmy.nic.in½ ) में जाकर आॅनलाइन माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते हंै। इसकी अंतिम तारीख 31 मार्च निर्धारित की गयी है। अभ्यर्थी आॅनलाइन पंजीयन करने के पश्चात् प्रवेश पत्र, रैली स्थान की जानकारी थल सेना के वेबसाइट एवं अपने ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी जिला रोजगार कार्यालय कबीरधाम में जाकर निःशुल्क पंजीयन भी करा सकते हैं। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, 10 रूपए के स्टाम्प पेपर पर दिये गए प्रारुप के अनुरुप नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ पत्र, 20 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो तथा समस्त प्रमाण पत्रों के 2 प्रमाणित छायाप्रति लाना आवश्यक है।

     भर्ती रैली हेतु आयु की गणना 01 अक्टूबर 2020 की स्थिति में की जाएगी। विभिन्न पदों के लिए आवेदक की उम्र 17 वर्ष 06 माह से 21-23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता 8वीं से 12वीं तक होनी चाहिए। रैली के प्रथम चरण में शारीरिक दक्षता की परीक्षा होगी, जिसके अंतर्गत आवेदकों को 1600 मीटर की दौड़, न्यूनतम् 6 बीम पुशअप, लम्बी कूद एवं बैलेंसिंग बीम पर चलना होगा। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए योग्य माने जाएंगे। अंतिम चरण में अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण किया जायेगा। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के दूरभाष नंबर 0771-2575212 में संपर्क कर सकते हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़