Posted on 11 Feb, 2019 7:44 pm

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गाँव-गाँव में बेटी बचाने का संदेश देने के लिए गीत एवं नाटक के द्वारा आम आदमी की मानसिकता में बदलाव लाने का प्रयास किया जा रहा है। रीजनल आऊटरीच ब्यूरो गीत एवं नाटक प्रभाग, केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय एवं महिला बाल विकास मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 1125 कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इन कार्यक्रमों में नाटक, गीत, कठपुतली, रैली आदि शामिल है।

महिला बाल विकास विभाग द्वारा इन कलाकारों को जेंडर संवेदनशीलता योजना की जानकारी देने के लिए आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में रीजनल आऊटरीच ब्यूरो के सभी यूनिट को-ऑर्डिनेटर्स एवं कलाकार शामिल हुए। कार्यशाला मे समाज में जेंडर भेदभाव की वर्तमान स्थिति, घटते लिंगानुपात के कारण अधिक प्रभावित क्षेत्रों में प्रचलित गलत परम्पराओं तथा व्यवहारों की जानकारी दी गई।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

 

Recent