Posted on 16 Mar, 2021 8:21 pm

बाल यौन शोषण की रोकथाम एवं पॉक्सो अधिनियम पर होगी वेबिनार श्रृंखला शुरू

बेहतर और सुरक्षित भविष्य हर बच्चे का अधिकार है। इस पर मध्यप्रदेश शासकीय एवं अशासकीय शिक्षकों को बाल हितों के संरक्षण हेतु सक्षम बनाने एवं शोषण एवं हिंसा के बचाव के लिये वेबिनार श्रृंखला शुरू होगी। वेबिनार महिला बाल विकास एवं स्कूल शिक्षा विभाग एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। शासकीय एवं अशासकीय शालाओं के शिक्षकों का उन्मुखीकरण के लिये 17 मार्च सायंकाल में मध्यप्रदेश बाल संरक्षण नीति के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में बच्चों एवं किशोरों के लैंगिक विकास एवं शोषण के प्रति दृष्टिकोण विषय के प्रति बच्चों से संवाद कौशल, 19 मार्च सायंकाल बाल शोषण रोकने में शिक्षकों की भूमिका और 20 मार्च शिक्षकों का दायित्व एवं भूमिका पर वेबिनार आयोजित होगा।

वेबिनार में प्रमुख सचिव महिला बाल विकास श्री अशोक शाह, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी एवं सुश्री मार्गरेट ग्वाटा यूनिसेफ, मध्यप्रदेश के उदबोधन करेंगे। विशेष वेबिनार श्रृंखला में live link - You-Tube-mpwcd, https://www.facebook.com/MPWCD, Twitter - https://twitter.com/MP_WCD पर भी होगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश