Posted on 16 Jan, 2019 10:53 pm

 

वाणिज्यक कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा है कि बच्चों का स्वास्‍थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि हैं। इसलिए मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान में कोई बच्चा न छूटे इसका हम सब को मिलकर ध्यान रखना होगा। और सभी बच्चों और पालकों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करना होगा। श्री राठौर निवाड़ी में मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान का शुभारंभ कर रहे थे।

श्री राठौर ने कहा कि बच्चों का टीकाकरण स्कूल और आँगनवाड़ी में भी किया जाये। कार्यक्रम में टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिले में 9 माह से 15 वर्ष के लगभग 4 लाख 75 हजार बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। अभियान के तहत प्रथम 15 दिन में जिले के सभी प्राथमिक शालाओं में टीकाकरण अभियान संचालित किया जायेगा। इसके बाद 15 दिन आँगनवाड़ी केन्द्रों में अभियान चलाया जायेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​