Posted on 29 Feb, 2020 7:12 pm

चाईल्ड लाईन बलरामपुर द्वारा खुला मंच कार्यक्रम का आयोजन कन्या पूर्व माध्यमिक शाला बलरामपुर में किया गया। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार चाईल्ड लाईन के माध्यम से बच्चों के अधिकार एंव संरक्षण के लिए मदद पहुंचाने का कार्य करती है। भारत सरकार इस महत्वाकांक्षी परियोजना के माध्यम से बच्चों पर होने वाले अत्याचार के विरूद्ध सक्रियता से कार्य करती है। कार्यक्रम में बच्चों को चाईल्ड लाईन 1098 टोल फ्री नम्बर के बारे में जानकारी दी गई तथा इस नम्बर पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त करने के बारे में बताया गया। चाईल्ड लाईन के द्वारा 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों को किस प्रकार 24 घण्टे मदद पहुंचाती है इसका प्रतीकात्मक प्रदर्शन भी किया गया। साथ ही बच्चों को अच्छे एवं बुरे स्पर्श, भिक्षा वृत्ति, बाल विवाह, बाल श्रम, मानव तस्करी एवं बच्चों के अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान बच्चों ने चुटकुले, गीत, कविता आदि की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में जरूरतमंद बच्चों के मदद के लिए 1098 पर काॅल कर सूचना देने के लिए प्रोत्साहित किया गया, ताकि बच्चों को समय पर मदद मिले एवं बच्चों पर होने वाले अत्याचार कम हो।

इस अवसर पर प्रधानपाठक श्री विश्राम प्रसाद, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एंव चाईल्ड लाईन टीम के जिला केन्द्र समन्वयक श्री बसंत कुमार विश्वास, काउंसलर मरियम लकड़ा, चाईल्ड लाईन टीम के सदस्य सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़