Posted on 06 Nov, 2019 4:36 pm


 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास पर आयोजित जनचौपाल-भेंट मुलाकात कार्यक्रम में अनेक जरूरतमंदों को स्वेच्छानुदान से आर्थिक सहायता राशि मंजूर की। उन्होंने भिलाई सेक्टर-32 निवासी श्री इंदरचंद जैन को इलाज के लिए एक लाख रूपए की राशि मंजूर की। श्री जैन पिछले एक वर्ष से लकवाग्रस्त हो गए है। अवंति बिहार रायपुर निवासी श्री कुलवंत सिंह खुराना को एक लाख रूपए की सहायता, पेंशनबाड़ा रायपुर निवासी श्री पंकज कुमार मिश्रा को व्यवसाय के लिए 50 हजार रूपए, कबीरधाम जिले के पण्डरिया तहसील के ग्राम पलानसारी के दिव्यांग श्री सुशील चंद्रवंशी को 10 हजार रूपए, श्री मनोज चंद्रवंशी को 10 हजार रूपए, रायपुर भनपुरी गीतानगर निवासी श्री टी.वेंकटराव को 10 हजार रूपए, मौदहापारा रायपुर निवासी श्रीमती जरीना खान को बेटी की शादी के लिए 10 हजार रूपए, महासमुंद जिले के बागबहरा तहसील के ग्राम टोंगोपानी के जय मॉ दुर्गा महिला स्व सहायता समूह को सामग्री खरीदी के लिए 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की।

मुख्यमंत्री ने कबीरधाम जिले के विरेन्द्रनगर निवासी दिव्यांग श्री नेतराम साहू को 10 हजार रूपए, रायपुर कटोरा तालाब निवासी श्रीमती राधाबाघ को पति के इलाज के लिए 10 हजार रूपए, सरोरा गोंदवारा निवासी श्रीमती ईश्वरी बंजारे को 4 वर्षीय बेटे के इलाज के लिए 10 हजार रूपए, कबीरधाम के सहसपुरा लोहारा तहसील के ग्राम सूरजपुरा के श्री कृपाराम, श्रीमती नेमुनबाई, श्रीमती नुनका बाई, श्रीमती सीता साहू और श्री साधेलाल,  बेमेतरा जिले के ग्राम खपरी की श्रीमती अनिता बाई और रायपुर रामसागरपारा के श्री टीकाराम को 5-5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की। मुख्यमंत्री ने कोरबा जिले के दादरखुर्द के प्रतिभा महिला स्व सहायता समूह को धान कुट्टी हालर मिल और हल्दी मिर्च आटा चक्की सेट के लिए कलेक्टर कोरबा को डीएमएफ से सहायता देने के निर्देश दिए।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़

Recent