Posted on 02 Dec, 2019 7:04 pm

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 3 दिसम्बर अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की बधाई देते हुए दिव्यांगजन को उनके उज्ज्वल और सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। श्री बघेल ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस साल भी 3 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जाएगा। इस दिन का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों के लिए समान अधिकार देने के साथ ही तरक्की और विकास के रास्ते सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता मात्र एक शारिरिक अवस्था होने के बावजूद कई बार दिव्यांगों को भेदभाव और उपेक्षा का शिकार होना पड़ता है। इसके लिए समाज में जागरूकता की जरूरत है। दिव्यांग दिवस तभी सार्थक हो सकेगा जब दिव्यांग अन्य नागरिकों के समान ही आर्थिक और सामाजिक परिस्थिति पा सकें।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़