Posted on 04 May, 2025 4:18 pm

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पद्यश्री से सम्मानित योग गुरु शिवानंद बाबा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शिवानंद बाबा का निधन काशी ही नहीं, बल्कि देश के लिए अपूरणीय क्षति है। श्रद्धेय शिवानंद बाबा, प्राचीनतम योग विद्या, भारतीय संस्कृति और परंपराओं को आत्मसात करने वाली उत्कृष्ट जीवन शैली के प्रतीक और प्रमाण थे। उनके विचार और जीवन पद्धति सभी के लिए प्रेरणादायक और अनुकरणीय है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा विश्वनाथ से दिवंगत की पुण्यात्मा को शांति प्रदान कर अपने श्रीचरणों में स्थान देने और उनके प्रशंसकों को यह अपार आघात सहन करने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना की है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent