Posted on 14 Nov, 2019 6:29 pm

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रसिद्ध गांधीवादी नेता तथा भूदान आन्दोलन के सूत्रधार आचार्य विनोबा भावे की पुण्यतिथि 15 नवम्बर पर उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने आचार्य विनोबा भावे को याद करते हुए कहा कि भारतरत्न और मेगससे पुरस्कार से सम्मानित श्री भावे रचनात्मक और आध्यात्मिक होने के साथ ही महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थे। उन्हें भूदान आंदोलन की वजह से अधिक जाना जाता है। वे जमीन मालिकों से दान के तौर पर जमीन लेकर गरीब लोगों को खेती के लिए देते थे। श्री बघेल ने कहा संत भावे ने अपना जीवन गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान में लगा दिया और उन्हें आध्यात्मिक रूप से जीवन में सही और गलत के मध्य का अंतर समझाया। ऐसे संत सेनानी के विचार मूल्य हमें सदा प्रेरित करते रहेंगे। 

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़

Recent