Posted on 29 Nov, 2020 5:54 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुनानक जयंती पर प्रदेश के नागरिकों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि गुरुनानक देव जी ने आजीवन मानव कल्याण के लिए कार्य किया। वे परिश्रम, समानता, सद्भाव और भाईचारे के मूल्यों को प्रोत्साहित करते रहे। गुरुनानक देव जी की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गुरुनानक जयंती पर हो रहे कार्यक्रमों की सफलता की कामना करते हुए कोरोना के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने का आग्रह किया है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश