Posted on 04 May, 2020 3:30 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व विख्यात पुरातत्वेत्ता पद्मश्री डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर को 101वें जन्म दिन पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री वाकणकर ने भीम बेटका की गुफाओं और शैल चित्रों की खोज की। इस खोज ने उन्हें कालजयी बना दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे महान और विराट व्यक्तित्व का राष्ट्र कृतज्ञ है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent