Posted on 30 Aug, 2019 6:18 pm

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में बनाई गई 200 सड़कों को 31 मार्च 2020 तक डामर की सड़कों में बदला जाएगा। इसके लिये राज्य शासन ने 200 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि विश्व बैंक की सहायता से प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क के रूप में 10 हजार किलोमीटर मिट्टी-मुरम की सड़कें बनाई गई थी। इनके माध्यम से ऐसे छोटे-मझौले ग्रामों, जो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के दायरे में नहीं आ पाते हैं, में सुगम यातायात सुविधा मुहैया कराने के लिये मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना प्रारम्भ की गई थी। राज्य सरकार द्वारा अपने मद और वित्तीय संस्थाओं के सहयोग से इन सड़कों को डामर सड़कों में बदलने की कार्रवाई की जा रही है। इस वित्तीय वर्ष में 200 सड़कों के डामरीकरण से 220 ग्रामों के निवासी लाभान्वित होंगे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश