Posted on 09 Nov, 2019 7:09 pm

अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय के निर्णय को दृष्टिगत करते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रजत बंसल ने सभी पक्षों से शांति एवं कानून व्यवस्था व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि उक्त निर्णय के मद्देजनर जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने सम्पूर्ण प्रशासनिक व्यवस्था किया जाकर प्रत्येक स्तर पर सतर्कता बरते जाने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए हैं। साथ ही पुलिस एवं संबंधित विभागों के द्वारा कॉम्बिंग गश्त प्रारम्भ कर दी गई है। किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 94791-92299 अथवा टोल फ्री नंबर 100 पर सूचित करने कहा गया है। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग के द्वारा समस्त सामुदायिक केन्द्रों में 104 की सुविधा 24 घण्टे खुले रखने तथा एम्बुलेंस सुविधा 108 व 102 को भी एलर्ट किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के द्वारा आबकारी एक्ट के तहत आज देशी-विदेशी मदिरा दुकान निलंबित रखने के भी आदेश जारी किए गए हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़