Posted on 03 Oct, 2019 7:51 pm

राज्य सरकार ने प्रदेश में दूरसंचार/इंटरनेट तथा अवसंरचना प्रदाताओं द्वारा वायरलाईन या वायरलेस आधारित वॉइस या डाटा पहुँच सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिये समिति का गठन किया है।

समिति के अध्यक्ष मुख्य सचिव होंगे। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, राजस्व, लोक-निर्माण, नगरीय विकास एवं आवास विभागों के प्रमुख सचिव समिति के सदस्य होंगे। इनके अलावा टॉवर एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर (टीएआईपीए) के दो नामांकित सदस्य भी समिति के सदस्य होंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम के प्रबंध संचालक समिति के सदस्य सचिव रहेंगे।

यह समिति मध्यप्रदेश दूरसंचार/इंटरनेट सेवा तथा अवसंरचना प्रदाताओं द्वारा वायरलाईन या वायरलेस आधारित वॉइस या डाटा पहुँच सेवाएँ मुहैया कराने की दृष्टि से अवसंरचना की स्थापना को सुगम बनाने के लिये नीति 2019 एवं दिशा-निर्देश 2019 के अंतर्गत स्थापित होने वाले टॉवर और फाईबर इन्स्टालेशन की प्रगति की त्रैमासिक मॉनिटरिंग करेगी।

साभारजनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश