Posted on 11 Feb, 2019 5:12 pm

संस्कृति, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ 12 फरवरी को नर्मदा जयंती के अवसर पर खरगौन जिले के नर्मदा घाट, मण्डलेश्वर में शाम 7 बजे नदी महोत्सव का शुभारंभ करेंगी। माँ नर्मदा आरती और नर्मदाष्टक से आरंभ होने वाले इस महोत्सव में सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल और जनपदीय गायन मण्डलियाँ भक्ति संगीत प्रस्तुत करेंगी। ज्ञातव्य है कि संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने निमाड़ उत्सव के रजत जयंती वर्ष के शुभारंभ अवसर पर महेश्वर में नदी महोत्सव की घोषणा की थी।

आदिवासी लोक कला एवं बोली विकास अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद द्वारा जिला प्रशासन, खरगौन के सहयोग से आयोजित महोत्सव में प्रवेश नि:शुल्क है। महोत्सव के लिये मण्डलेश्वर के रामघाट पर करीब साढ़े 4 फीट का मंच बनाया गया है। भजन संध्या के साथ निमाड़ी गायन भी होगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent