Posted on 16 Jan, 2019 11:19 pm

 

दिल्ली पब्लिक स्कूल भोपाल के 80 बच्चों ने इको टूरिज्म बोर्ड द्वारा भोपाल से 17 किलोमीटर दूर विकसित कठौतियां जंगल कैम्प का भरपूर लुत्फ उठाया। बच्चों ने रोप वाकिंग, बेल्स ऑफ रोप, रैपलिंग आदि साहसिक गतिविधियों में बढ़चढ़कर भाग लिया।

बोर्ड ने जंगल कैम्प में बच्चों को गांव और शैल चित्रों का भी भ्रमण कराया। बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी ने छात्र-छात्राओं को वन और वन्य प्राणी सुरक्षा, जीवन के लिये इनकी उपयोगिता और संरक्षण के लिये आवश्यक प्रयासों की जानकारी भी दी। बोर्ड द्वारा खाने की व्यवस्था के लिये स्थानीय लोगों को रोजगार दिया गया है। देशी तरीके से तैयार दाल-बाफले आदि स्थानीय व्यंजन बच्चों को परोसे गये, जिसका बच्चों ने जमकर स्वाद लिया।

उल्लेखनीय है कि इको टूरिज्म बोर्ड द्वारा भोपाल के आस-पास कठौतिया, समरधा और केरवा में जंगल कैम्प में विभिन्न साहसिक गतिविधियां चलाई जा रही हैं। प्रकृति का आनंद लेने के साथ इनमें लोग पर्यटन का भी लुत्फ ले रहे हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​