Posted on 02 Dec, 2019 7:10 pm

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में बालोद जिले के डौंडी  विकासखंड के ग्राम पटेली से आए ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की । महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया भी उपस्थित थीं। उन्होंने ग्राम पटेली में जिला सहकारी बैंक की शाखा प्रारंभ करने का मुख्यमंत्री से आग्रह किया । उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि इस गांव से लगभग 1000 खातादारी किसान हैं । यदि यहां बैंक की शाखा खुलती है, तो इस शाखा से एक वर्ष में लगभग 500 करोड़ रुपए का व्यवसाय संभावित है। प्रतिनिधिमंडल ने ग्राम पटेली के नजदीक माउलीपानी स्थित अमृत कुंड स्थल को पर्यटन स्थल घोषित करने, क्षेत्र में पुल- पुलिया का निर्माण करने और एक मंगल भवन की स्वीकृति करने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया। प्रतिनिधिमंडल में डौंडी जनपद सदस्य श्री पुनीतराम सेन, पटेली के सरपंच श्री बाबूलाल सिहारे सहित सर्वश्री परमेश्वर रावटे, मनीराम झारे, गोविंद कौमार्य, रामसाय रावटे और द्वारपाल यादव भी शामिल थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़