Posted on 11 Feb, 2020 4:23 pm

पशुपालन, मत्स्य विकास एवं मछुआ कल्याण मंत्री श्री लाखन सिंह यादव के विगत दिनों ग्वालियर प्रवास के दौरान पुलिस प्रोटोकॉल में हुई चूक पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए थाना प्रभारी गिरवई को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

राज्य शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री, मंत्रिगणों एवं जनप्रतिनिधियों के जिला भ्रमण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत प्रोटोकॉल व्यवस्था का प्रावधान है। विगत दिनों मंत्री श्री यादव ग्वालियर संभाग के भ्रमण पर थे। सूचना के बाद भी थाना प्रभारी गिरवई द्वारा सुरक्षा/प्रोटोकॉल व्यवस्था नहीं दिए जाने को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री नवनीत भसीन ने अति-गंभीर त्रुटि मानते हुए थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस दिया है।

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को पत्र लिखकर भविष्य में प्रोटोकॉल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देर्शित किए जाने के संबंध में पत्र भी लिखा गया है। पत्र में उन्होंने इस प्रकार लापरवाही बरतने वाले प्रभारी पुलिस अधिकारी / कर्मचारी की त्रुटि निर्धारित करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

साभारजनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent