Posted on 19 Jul, 2019 8:24 pm

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के कार्य-क्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, चम्बल एवं ग्वालियर संभागों के 16 जिलों के प्रत्येक वितरण ट्रांसफार्मर को यूनिक आईडेंटिफिकेशन नम्बर (यूआईएन) दिया जायेगा। प्रदेश में विभिन्न योजनाओं के चलते विद्युत वितरण की अधोसंरचना में वृहद स्तर पर हुए विस्तार के मद्देनजर प्रत्येक वितरण ट्रांसफार्मर तथा प्रत्येक विद्युत खम्भे (पोल) पर यूआईएन नम्बर अंकित किया जायेगा। रबी सीजन में वितरण ट्रांसफार्मर के जलने अथवा खराब होने की सूचना पर यूआईएन नम्बर के आधार पर उस ट्रांसफार्मर की शीघ्र पहचान की जा सकेगी और कृषि उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।

कम्पनी के प्रबंध संचालक ने बताया कि आगामी रबी सीजन में कृषि उपभोक्ताओं को घोषित अवधि में निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना कम्पनी की प्राथमिकता है। कम्पनी कृषि क्षेत्र में खराब तथा जले ट्रांसफार्मर्स को शीघ्रतिशीघ्र बदलने तथा विद्युत उपभोक्ताओं को सतत् विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये संकल्पित है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent