Posted on 20 Jan, 2019 11:28 am

 

इंदौर स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज में बॉयरोलॉजी लैब का शेष कार्य शीघ्र पूर्ण किया जायेगा। इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा 2 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी गई है।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री आर.एस जुलानिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर में बॉयरोलॉजी लैब बन जाने से मालवा अंचल के लोगों को वायरस जनित रोगों की जाँच के लिए भोपाल और जबलपुर जाने की परेशानी से निजात मिलेगी।

अपर मुख्य सचिव श्री जुलानिया ने बताया कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के निर्देश पर लैब के शेष कार्य पूर्ण करने के लिए आवश्यक धन राशि स्वीकृत की गई है।

ज्ञातव्य है कि बॉयरोलॉजी लैब शासकीय चिकित्सालय, इंदौर में नहीं होने से स्वाइन फ्लू, हेपेटाइटिस, एच-1 एन-1 आदि वायरसजनित बीमारियों को डॉयग्नोस करने के लिये भोपाल स्थित लैब में सेम्पल भेजना पड़ते हैं, जिससे उपचार में देरी होती है। इंदौर में निजी चिकित्सालयों में बॉयरोलॉजी लैब से जाँच कराने पर मरीजों को अधिक राशि खर्च करना पड़ती है। गरीब और कमजोर तब के लिये यह मुश्किल होता है। इंदौर एमजीएम में बॉयरोलॉजी लैब स्थापित होने से इंदौर और मालवा क्षेत्र के गरीब मरीजों के लिये यह बहुत बड़ी सौगात होगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent