Posted on 06 Jan, 2019 6:03 pm

 

ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने रविवार को भोपाल में 220 के.वी. विद्युत सब-स्टेशन गोविंदपुरा, कॉल सेंटर और स्काडा का निरीक्षण किया। श्री सिंह ने कहा कि शहरों के साथ ही गाँवों में भी ट्रिपिंग नहीं होना चाहिए।

श्री सिंह ने स्काडा के माध्यम से विद्युत आपूर्ति की मानिटरिंग की प्रणाली के बारे में जानकारी ली। इसके माध्यम से कब-कहाँ बिजली बन्द हुई, की जानकारी रिकॉर्ड की जाती है।

एप से मिलेगी जानकारी

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ऐसा एप बनायें कि सभी अधिकारियों के साथ ही उपभोक्ताओं को भी आपूर्ति और बिजली बंद होने की जानकारी मिले। उन्होंने कहा कि कॉल सेंटर में मात्र 9 हजार काल रिसीव हुए हैं, यह बहुत कम है। उपभोक्ताओं तक कॉल सेंटर नम्बर 1912 को पहुँचाया जाय।

श्री सिंह ने ए.टी.पी. मशीन भी देखी। उन्होंने कहा कि स्वेप मशीन युक्त ए.टी.पी. मशीन लगायी जायें। पहले चरण में जिला स्तर पर लगाया जाय।

इस दौरान प्रबंध संचालक मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी श्री संजय गोयल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​​​