Posted on 06 Dec, 2019 3:39 pm

मुख्यमंत्री ने अगवा किए गए श्री विजय तिवारी के छोटे भाई 
से फोन पर बात कर मदद का भरोसा दिलाया

मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य सरकार के अधिकारी विदेश मंत्रालय 
और दूतावास से लगातार सम्पर्क में

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि समुद्री लुटेरों द्वारा अगवा किए गए भनपुरी, रायपुर के तिवारी दम्पत्ति की सुरक्षा और उन्हें मुक्त कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य सरकार के अधिकारी भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और संबंधित दूतावास से लगातार सम्पर्क में हैं। मैंने श्री विजय तिवारी के भाई श्री पवन तिवारी से टेलीफोन पर बात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। उनके लिए जो भी बेहतर होगा, वह किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने भी उनसे मुलाकात की है। मुख्यमंत्री आज सवेरे जशपुर के लिए रवाना होने के पहले माना विमान तल पर मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। 
मुख्यमंत्री ने यह खबर मिलने पर कि छत्तीसगढ़ रायपुर भनपुरी के श्री विजय तिवारी और उनकी पत्नी को समुद्री लुटेरों ने अगवा कर लिया है, तत्काल अधिकारियों को तिवारी दम्पत्ति की मदद के लिए हर संभव उपाय के निर्देश दिए हैं। 

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़

Recent