Posted on 03 Oct, 2019 6:34 pm

गोविंद सिंह ने दतिया में जिला योजना समिति की बैठक में किसानों के लिए खाद, बीज और कीटनाशक की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इसका पर्याप्त मात्रा में भंडारण कराया गया है।

सहकारिता मंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए उन्हें उद्यानिकी फसलें लेने के लिए प्रेरित करें। हर विकासखण्ड में कम से कम दो उद्यानिकी फसलें विभागीय स्तर पर ली जायें, जिसे देखकर किसानों को प्रेरणा मिले। डॉ. गोविंद सिंह ने बिजली संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए गठित समितियों की नियमित बैठकें आयोजित करने को कहा।

मंत्री डॉ. सिंह ने अति-वर्षा से प्रभावित फसलों का सर्वे जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्वे में कोई भी प्रभावित किसान छूटना नहीं चाहिए। डॉ. सिंह ने जिले में गौ-शालाओं का शीघ्र निर्माण कराने पर बल दिया। वनाधिकार पट्टों की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि दस्तावेजों की कमी के आधार पर अमान्य किए गए वनाधिकार पट्टों के प्रस्तावों पर दस्तावेजों की पूर्ति कराकर अग्रिम कार्यवाही करें।

साभारजनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश