Posted on 20 Jun, 2019 5:22 pm

पन्ना टाईगर रिजर्व के रमपुरा तालाब में मृत पाई गई मछलियों के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी गई है। राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला,सागर से प्राप्त परीक्षण प्रतिवेदन के अनुसार पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा भेजे गये नमूनों में रासायनिक विष, इथाइल एल्कोहल के भौतिक, रासायनिक एवं उपकरणीय परीक्षण में रासायनिक विष नहीं पाया गया है।

उल्लेखनीय है कि गत 22 अपैल को अमानगंज बफर के रमपुरा तालाब में मछलियाँ मृत पाई गई थीं। प्रथम दृष्ट्या तालाब में रासायनिक विष की आशंका व्यक्त की गई थी। तालाब के पानी की रासायनिक विष संबंधी जाँच के लिये तालाब का पानी, मछलियों का विसरा, नमक का घोल आदि सेम्पल राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला सागर भेजे गये थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent