Posted on 27 Aug, 2019 4:35 pm

प्रदेश में विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए पाँच जिलों में कम्प्यूटर कौशल विकास केन्द्र शुरू किये जा रहे हैं। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा यह केन्द्र मंडला, छिन्दवाड़ा, शिवपुरी, डिंडौरी एवं शहडोल जिले में खोले जाएंगे। केन्द्रों में बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति वर्ग के युवाओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जायेगा।

मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रानिक विकस निगम के सहयोग से इन केन्द्रों में प्रतिवर्ष 10 हजार युवाओं को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक कम्प्यूटर कौशल विकास केन्द्र पर भवन सहित अन्य सुविधाओं पर करीब 6 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent