Posted on 28 Aug, 2019 8:15 pm

ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने कहा है कि पंजीकृत गौ-शालाओं में बिजली का बिल कम करने के संबध में सर्वे करवाएंगे। उन्होंने कहा कि इसमें लगने वाली सब्सिडी का आकलन करने के बाद इसका प्रस्ताव तैयार करवाएंगे। श्री सिंह ने गौ-शाला संचालकों के साथ चर्चा के दौरान यह बात कही।

श्री सिंह ने कहा कि गौ-शालाओं में सोलर पैनल लगवाने के संबध में नवकरणीय ऊर्जा विभाग से चर्चा की जायेगी। उन्होंने कहा कि उद्योगों के सीएसआर मद से भी गौ-शालाओं को सहयोग दिलवाया जायेगा।

ऊर्जा मंत्री ने बैठक में ही एसई उज्जैन से की बात

ऊर्जा मंत्री श्री सिंह ने बड़नगर गौ-शाला संचालक द्वारा बिजली की समस्या बताने पर बैठक में ही एसई उज्जैन से बात कर समस्या को जल्द दूर करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गौ-शालाओं की बिजली संबधी सभी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से किया जायेगा। इस दौरान गौ-शाला संचालकों ने भी सुझाव दिये।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent