Posted on 11 Mar, 2023 1:30 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गरीब आदमी की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति सहित सभी वर्गों को मिल कर कार्य करना जरूरी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास पर समत्व भवन में अनुसूचित जाति के जन-प्रतिनिधियों और नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा जन-कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों में प्रदेश के जन-प्रतिनिधि और नागरिक भी अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना के आवेदन प्रपत्र भरवाने में सबका सहयोग मिले। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों में सबका निरंतर सहयोग मिलता रहे। मुख्यमंत्री का अनुसूचित जाति के जन-प्रतिनिधियों ने अभिनन्दन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उपस्थित सभी का स्वागत किया।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश