Posted on 01 Feb, 2019 10:40 pm

 

भोपाल के हमीदिया चिकित्सालय में आज 55 वर्षीय श्री प्रेमनारायण की ऑफ पम्प बीटिंग हार्ट बाइपास सर्जरी हुई। चिकित्सालय में कैथ लैब खुलने के बाद यह पहली सर्जरी है, जो चिकित्सालय के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसी के साथ हमीदिया चिकित्सालय प्रदेश का ऐसा ऑपरेशन करने वाला पहला चिकित्सालय बन गया है।

बैरागढ़ निवासी श्री प्रेमनारायण को चार हफ्ते पहले गंभीर चेस्ट पेन के साथ चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। ईसीजी एवं ईको कार्डियोग्राफी जाँच में उनको हार्ट अटैक (एंटीरियर लेटरल वॉल) डॉयग्नोस हुआ। श्री नारायण को तुरंत खून पतला करने की दवाई दी गई। तकलीफ ठीक होने के बाद हृदय रोग चिकित्सक डॉ. आर.एस. मीणा द्वारा की गई एन्जियोग्राफी में हृदय की तीन धमनियाँ चोक मिलीं। तीन धमनियाँ चोक होने के कारण एन्जियोप्लास्टी संभव नहीं थी। इसलिए कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉ. प्रवीण शर्मा ने कार्डियक एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष से मश्वरा कर 31 जनवरी को सर्जरी के लिए भेजा।

सफल सर्जरी के बाद श्री प्रेमनारायण के स्वास्थ्य में काफी सुधार है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने अधिष्ठाता डॉ. अरूणा कुमार सहित कार्डियोथोरेसिक सर्जरी की टीम डॉ. प्रवीण शर्मा , डॉ. शिवसागर मांडिया, डॉ. आरपी. कौशल, डॉ. श्वेता श्रीवास्तव और श्री विनय केलकर को इतनी महत्वपूर्ण सर्जरी कर हमीदिया चिकित्सालय का नाम रौशन करने पर बधाई दी है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent